Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUttar Pradesh Board Exams Begin Hindi Paper Conducted Peacefully

हिंदी की परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षा का आगाज

Badaun News - बदायूं में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल हिंदी परीक्षा का आगाज हुआ। परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे। जिले के 100 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है। पहले दिन हाईस्कूल का हिंदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
हिंदी की परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षा का आगाज

बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षा का आगाज हो गया है। परीक्षा का पहला दिन होने के चलते परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी समय से पहले पहुंच गए।आठ बजे परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश देना शुरू किया गया। जिले के 100 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।पहले दिन प्रथम पाली में परीक्षार्थी हाई स्कूल के हिंदी विषय का पेपर दे रहे हैं। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट का भी हिंदी का पेपर है।परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश देने से पूर्व तलाशी की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा। किसी भी परीक्षा केंद्र पर तलाशी के दौरान किसी भी परीक्षार्थी से किसी प्रकार की अनुचित सामग्री नहीं मिली।जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर प्रवेश कुमार द्वारा परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की जा रही है।इनके अलावा गठित अन्य सचल दल द्वारा भी छापेमारी का सिलसिला जारी है।परीक्षा पर निगरानी कंट्रोल रूम से भी बनाकर रखी जा रही है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें