Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUrgent Notice Sugar Mill Stops Crushing from March 8 Farmers Must Supply Sugarcane Today

किसान आज कर दें गन्ना सप्लाई कल बंद हो जाएगी मिल

Badaun News - शेखूपुर की किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ना सप्लाई की अंतिम तिथि आज है। मिल के जीएम ने नोटिस जारी किया है कि अगर किसान आज गन्ना नहीं सप्लाई करते हैं तो वे गन्ना नहीं बेच पाएंगे। मिल में तकनीकी खराबियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 7 March 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
किसान आज कर दें गन्ना सप्लाई कल बंद हो जाएगी मिल

दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर से जुड़े जिन किसानों का गन्ना सप्लाई होने के लिए रह गया है, वह आज कर दें, नहीं तो गन्ना सप्लाई नहीं कर पाएंगे। चीनी मिल में कल से पेराई थम जाएगी। मिल जीएम ने चीनी मिल में पेराई बंद कराने के बारे में नोटिस मिल गेट पर चस्पा करा दिया है। दि किसान सहकारी चीनी शेखूपुर पूरी सीजन भर लड़खड़ाकर चली। फरवरी माह में चीनी मिल पांच बार तकनीकि खराबी के चलते बंद हुयी। इसके अलावा भी मिल में पेराई बीच-बीच में रोकनी पड़ी। इस माह भी बायलर में खराबी के चलते तीन दिन पेराई रुकी रही। इस दौरान किसानों को दिक्कत हुयी तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा, तब कहीं जाकर बायलर में आयी खराबी दूर करायी गयी और मिल को चालू कराया। चीनी मिल जीएम गुलशन कुमार ने बताया कि आठ मार्च के लिए मिल में पेराई बंद हो जाएगी। इस संबंध में मिल गेट पर नोटिस चस्पा करा दिया है। मिल क्षेत्र के संबंधित अगर किसी भी किसान के पास गन्ना सप्लाई के लिए रह गया है तो आज सप्लाई कर दें। इसके बाद गन्ना नहीं लिया जायेगा। गन्ने कि आपूर्ति रुक-रुककर होने कि वजह से चीनी मिल को बार-बार बंद करना पड़ रहा है। गन्ना सप्लाई के लिए सट्टे की पर्चियां जारी हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें