Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUP Hindi Promotion Committee Distributes Refreshments to Shiv Devotees near Khatu Shyam Temple
शिवभक्तों के लिये बिस्किट, पानी का इंतजाम
Badaun News - उत्तर प्रदेश हिंदी प्रचार समिति ने खाटू श्याम मंदिर के पास शिवभक्तों के लिए जलपान वितरण किया। समिति के अध्यक्ष विष्णु असावा ने इसे पुण्य कार्य बताया। सचिव षटवदन शंखधार ने बताया कि पिछले वर्ष भी यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 13 Aug 2024 01:11 AM
बदायूं। उत्तर प्रदेश हिंदी प्रचार समिति ने खाटू श्याम मंदिर के पास शिवभक्तों के लिए सूक्ष्म जलपान का वितरण किया। संस्था अध्यक्ष विष्णु असावा ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा से पुण्य मिलता है। सचिव षटवदन शंखधार ने कहा कि प्रचार समिति ने पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया था। प्रभाकर सक्सेना, अचिन मासूम, षटवदन शंखधार, विवेक यादव, विष्णु असावा, ललितेश कुमार, अमित वर्मा, हरगोविंद पाठक, डीपी सिंह, ओजस्वी जौहरी, हरेंद्र शंखधार, हर्षवर्धन मिश्रा, हरि कृपा ज्वैलर्स के विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।