Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंUP Board Exams Night Vision Cameras and Double Lock Cabinets Mandatory at Exam Centers

एचडी कैमरा करेगा प्रश्नपत्रों की निगरानी

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर नाइट विजन एचडी कैमरे और डबल लॉक की अलमारी अनिवार्य की है। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने निर्देश जारी किए हैं। 67,847...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 23 Nov 2024 06:21 PM
share Share

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर नाइट विजन एचडी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। इसके साथ ही हर केंद्र पर डबल लॉक की अलमारी का होना अनिवार्य है। डीआईओएस डॉ.प्रवेश कुमार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। डीआईओएस ने कहा कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई तैयारी अधूरी है तो उसे पूरा कर लें। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची एवं परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से परीक्षा से संबंधित तैयारियां तेज हो गयी हैं। यूपी बोर्ड ने अनंतिम सूची में जिले के 102 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके बाद इन केंद्रों को लेकर आपत्तियां आईं, जिनका निस्तारण कर रिपोर्ट यूपी बोर्ड के लिए भेज दी है। अब यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी करेगा। इधर डीआईओएस डॉ.प्रवेश कुमार ने बोर्ड के निर्देश के क्रम में परीक्षा केंद्र से संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों से कहा है कि जिस कक्ष में प्रश्नत्र रखे जाएंगे उस कक्ष में बढ़िया क्वालिटी का नाइट विजल का कैमरा लगा होना अनिवार्य है। इसके साथ ही प्रश्नपत्र रखने के लिए डबल लॉक की अलमारी भी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर होना अनिवार्य है। इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 67,847 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें