Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUnidentified Youth Found Injured in Fatehgarh Identified as Ranjit
घायलावस्था में मिले युवक को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया
Badaun News - गांव फतेहगढ़ के चकरोड पर एक अज्ञात युवक घायलावस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी पहचान रंजीत पुत्र पोशाकी के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 7 Nov 2024 01:29 AM
थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ के चकरोड पर एक अज्ञात युवक घायलावस्था में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति की पहचान करने को कहा। लेकिन पहचान नहीं हो सकी।इसके बाद पुलिस ने उसे सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में उसकी पहचान रंजीत पुत्र पोशाकी निवासी उसावां के रुप में हुई। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया घायल को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।