अज्ञात युवक की दूसरे दिन भी नहीं हुई शिनाख्त
Badaun News - बदायूं बरेली हाइवे पर स्थित गांव बरखेड़ा में शनि मंदिर के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सभी थानों और सोशल मीडिया का सहारा लेकर पहचान की कोशिश कर रही है। स्थानीय...
बदायूं बरेली हाइवे स्थित थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में शनि मंदिर के पास मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हुई है। पुलिस से अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त के लिए पुलिस जिले के सभी थानों के अलावा सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। स्थानीय लोग हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने युवक की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों में संपर्क किया है। इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिय का भी सहारा ले रही है। ताकि शव की पहचान की जा सके। क्षेत्र के लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि अज्ञात युवक की हत्या कर शव तालाबा में फेंका गया है। इसके अलावा 24 दिसंबर को भी मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव की आज तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।