उझानी की यशी का सारथी एनईपी में चयन
Badaun News - उझानी की छात्रा यशी वार्ष्णेय ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सारथी एनईपी परीक्षा में टॉप किया है। उसके परिवार में खुशी का माहौल है। मंगलायतन यूनिवर्सिटी की 120 छात्राओं में से यशी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त...
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई सारथी एनईपी परीक्षा टॉप कर उझानी की छात्रा ने परचम लहरा दिया। छात्रा की कामयाबी से परिवार में खुशी है। हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर हुई सारथी एनईपी परीक्षा के तहत मंगलायतन यूनिवर्सिटी से छह छात्राओं का चयन हुआ। यूनिवर्सिटी की चयनित सभी छह छात्राओं यशी वार्ष्णेय सर्वाधिक अंक हासिल कर टाप पर रही। छात्रा यशी ने बताया मंगलायतन यूनिवर्सिटी की 120 छात्राओं ने सारथी एनईपी परीक्षा दी थी। जिसमें उसके साथ 35 छात्राओं का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ था। साक्षात्कार क्वालीफाई करने के बाद बीएलएड की यशी वार्ष्णेय, बीएड की भूमिका माहेश्वरी, एमबीए की प्रियाजंलि, एमसीए की विशाखा रोहतकी, बीसीए की सृष्टि शर्मा का चयन हुआ है। उझानी की यशी वार्ष्णेय यूनिवर्सिटी की सभी चयनित छह छात्राओ में टापर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।