उझानी नगर पालिका के सभासदों ने खोला मार्चा
उझानी नगर पालिका के सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें विशेष बजट बोर्ड मीटिंग के बहिष्कार और फर्जी हस्ताक्षरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। सभासदों ने 20 जुलाई को हुई मीटिंग का कोरम पूरा...
उझानी पालिका के सभासदों ने डीएम निधि श्रीवास्तव को सौंपे ज्ञापन में कहा, 20 जुलाई को नगर पालिका उझानी के सभागार में विशेष बजट बोर्ड मीटिंग सक्षम अधिकारी द्वारा आयोजित की गई थी। जिसका नगर पालिका के 11 सभासदों ने बहिष्कार किया गया था। इसकी सूचना कमिश्नर बरेली को उनके कार्यालय पर सभी 11 सभासदों के द्वारा मिलकर 22 जुलाई को दी गई। वहीं डीएम कार्यालय को पत्र डाक से भेजा गया। बोर्ड मीटिंग का कोरम पूरा न होने के कारण मीटिंग को निरस्त करने की मांग की गई। वहीं मीटिंग में फर्जी हस्ताक्षर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को मांग की गई। इस मामले में आठ अगस्त को पत्र कमिश्नर व डीएम को फिर भेजा गया। इसके बाद 27 अगस्त को फिर पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सभासदों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालों में कृष्ण भगवान, अविनाश चंद्र शर्मा, मोहम्मद इसरार, मुन्नी बेगम, मीर जहां, रियासत खां, नफीस अहमद, आदित्य कुमार, रीनू देवी, हीराज बेगम, रक्षपाल यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।