मशीनरी पार्ट्स व सर्राफ की दुकान से हुई चोरियों का खुलासा
Badaun News - कस्बे में मशीनरी पार्ट्स और सर्राफ की दुकान में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का माल, चांदी के जेवर, एक लैपटॉप और दो तमंचे बरामद हुए। एक चोर...
कस्बे में मशीनरी पार्ट्स और सर्राफ की दुकान में हुई चोरियों की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का माल, चांदी के जेवर और एक लैपटॉप व दो तमंचे बरामद किए है। एक चोर गभिहाई और दूसरा चोर ककराला का है। अलापुर कस्बे में तीन जनवरी की रात कस्बा निवासी संजीव कुमार गुप्ता की मशीनरी पार्ट्स की दुकान में चोरों ने शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान में रखे लैपटॉप, मोबाइल और नगदी चोरी कर ले गए थे। जबिक चोरी की दूसरी घटना 28 दिसंबर की रात म्याऊं निवासी रेशू वर्मा की दुकान में हुई। यहां चोरों ने दुकान में रखे सात लाख के चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है। पुलिस टीम अलापुर म्याऊं के पास गभियाई रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी दोनों हत्थे चढ़ गये। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों पूछताछ में बताया कि एक ने अपना फजर अली पुत्र सरफराज़ निवासी गभिहाई और दूसरे ने अपना नाम आरिफ पुत्र सद्दाम निवासी ककराला बताया। पूछताछ में दोनों ने चोरों ने बताया कि अलापुर और म्याऊं कस्बे में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।