Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTwo Teenage Sisters Abducted in Village Family Seeks Justice

तीन माह पहले दो किशोरियों ले जाने वालों पर केस

Badaun News - एक गांव से दो नाबालिग बहनों को तीन माह पहले कुछ लोगों ने मेला दिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले गए। परिवार ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक स्थानीय व्यक्ति ने किशोरियों को लौटाने का वादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
तीन माह पहले दो किशोरियों ले जाने वालों पर केस

क्षेत्र के एक गांव से करीब तीन माह पहले दो किशोरियों को कुछ लोग बहला-फुसलाकर ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडित परिवार का कहना है कि 14 नवंबर 2024 की रात करीब 11 बजे मनोज और अनोज, चचेरी-तहेरी दो नाबालिग बहनों को मेला दिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने काफी तलाश की और गांव में पंचायत बुलाई, जहां गांव के ही कुंवरपाल ने 20 फरवरी तक किशोरियों को वापस लाने की जिम्मेदारी ली और कहा कि कोई कानूनी कार्रवाई न करें वह लड़कियों को घर पहुंचा देगा।

जब बीते दिन पीड़ित कुंवरपाल के पास गया तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि किशोरियां उसके पास हैं जो करना है कर लो, लेकिन वह उन्हें वापस नहीं देगा। पीडित परिवार का कहना है कि किशोरियां अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण और नगद 41 हजार रुपये भी ले गई हैं। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर गांव के कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें