अलग हादसों में किसान समेत दो लोगों की मौत
Badaun News - जिले में अलग स्थानों पर हुये सड़क हादसों में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक किसान समेत दो लोगों की मौत हो गयी। जहां किसान को डीजल लेने जाते वक्त...
बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में अलग स्थानों पर हुये सड़क हादसों में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक किसान समेत दो लोगों की मौत हो गयी। जहां किसान को डीजल लेने जाते वक्त अज्ञात वाहन ने उझानी कोतवाली क्षेत्र में चपेट में लिया। वहीं मूसाझाग इलाके में बाइक पेड़ से टकराने से मौत की बात सामने आयी है। इस हादसे में एक युवक घायल भी हुआ, उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कछला। बरेली-आगरा हाईवे पर खेत की सिंचाई के लिए डीजल लेने जा रहे किसान की साइकिल को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में किसान की मौते पर ही मौत हो गयी। किसान की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा कछला के पास हुआ। गांव ढकनगला निवासी 40 वर्षीय रामअवतार अपने खेत में सिंचाई के लिए इंजन को डीजल लेने साइकिल से पेट्रोल पंप जा रहे थे। रास्ते में कासगंज की ओर से आ रही ईको कार ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मारदी। टक्कर लगते ही साइकिल सवार दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोग कार सवार को पकड़ने के लिए झपटे लेकिन तब तक वह बदायूं की ओर भाग गया। इधर, रामअवतार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर पर कछला चौकी प्रभारी राजबली सिंह मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक परिवार वालों की तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत
विजयनगला। अज्ञात वाहन ने मंगलवार रात एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। हादसे में साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना मूसाझाग इलाके के किसरुआ गांव निवासी राजवीर यादव का 18 वर्षीय बेटा सुमित बाइक से अपने घर से मंगलवार रात आमगांव निवासी किसी परिचित से मिलने गया था। साथ में गांव का ही सीटू 20 वर्ष भी था। मुकदमे के मुताबिक रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, यहां डॉक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर मूसाझाग अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।