Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTwo Motorbikes Collide at Basoma Railway Underpass Four Injured
रेलवे के अंडरपास में बाइकों की टक्कर में चार घायल
Badaun News - बसोमा रेलवे के अंडरपास में दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायल लोगों को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार की दोपहर हुई, जब चमन और देव सिंह उझानी आ रहे थे और राजवीर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 27 Nov 2024 01:40 AM
बसोमा रेलवे के अंडरपास में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया गया। मंगलवार की दोपहर इलाके गांव नसरूल्लापुर निवासी चमन पुत्र पप्पू, देव सिंह पुत्र ओमकार गांव से उझानी आ रहे थे। दूसरी बाइक सवार गांव के ही राजवीर पुत्र लखपति, प्रकाश पुत्र राजाराम उझानी से गांव वापस लौट रहे थे। बसोमा रेलवे अंडरपास के मोड़ पर दोनों की बाइकों टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।