Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंTwo kanwariya of Mainpuri who went to fill water in Badaun drowned in the Ganges death

बदायूं में जल भरने गए मैनपुरी के दो कांवड़िये गंगा में डूबे, एक प्रधान पद का था दावेदार  

महाशिवरात्रि को लेकर जल लेने आये दो कांवड़ियों की बुधवार को अटैना घाट के समीप गंगा में डूबने से मौत हो गई। कांवड़िये मैनपुरी के रहने वाले थे और 27 कांवड़ियों के जत्थे में शामिल होकर यहां जल लेने...

Amit Gupta उसहैत (बदायूं)। हिन्दुस्तान टीम, Wed, 10 March 2021 06:25 PM
share Share

महाशिवरात्रि को लेकर जल लेने आये दो कांवड़ियों की बुधवार को अटैना घाट के समीप गंगा में डूबने से मौत हो गई। कांवड़िये मैनपुरी के रहने वाले थे और 27 कांवड़ियों के जत्थे में शामिल होकर यहां जल लेने पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिये हैं। कांवड़ियों की मौत से जहां जत्थे में शामिल साथियों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं परिवार वाले भी यहां शव लेने रवाना हो चुके हैं। मरने वालों में एक कांवड़िया अपने गांव से प्रधानी की दावेदारी भी कर रहा था, हालांकि सीट आरक्षित होने के कारण उसे पीछे हटना पड़ा था। 

हादसा उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना गंगाघाट पर हुआ। मैनपुरी के थाना विछवां इलाके के गांव सिंगारपुर निवासी सुबोध शाक्य 26 वर्ष पुत्र पंछीलाल व करीमगंज गांव का अमरजीत 20 वर्ष पुत्र आशाराम समेत 27 श्रद्धालुओं के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से गंगाघाट से चल लेने पहुंचे थे। गंगास्नान के वक्त अमरजीत गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के लिए सुबोध आगे बढ़ा तो वह भी तेज बहाव के चलते संतुलन खो बैठा। नतीजतन दोनों डूबने लगे। साथी कांवड़ियों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद गोताखोर कुछ देर बाद पहुंचे और उनकी तलाश शुरू कर दी।

काफी तलाश के बाद तकरीबन आधे घंटे में दोनों को बेहोशी की हालत में निकाला गया, वहां से पुलिस जीप से ही दोनों जिला अस्पताल लाये गये लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  साथी कांवड़िये भी यहां पहुंचे और रोने-बिलखने लगे। वहीं परिवार वाले भी मामले की जानकारी मिलने पर मैनपुरी से यहां रवाना हो गये। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि शव मोर्चरी में रखवा दिये हैं। परिवार वाले अगर कहेंगे तो पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी कराई जायेगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें