करंट से गोवंश की मौत, जंगल में फेंका शव
हरपालपुर और शाहपुर के जंगल में दो गोवंशीय पशुओं के शव मिले हैं। गांव के लोगों ने खेतों में करंट वाला तार लगाया था, जिससे इनकी मौत हुई। शव को हरपालपुर के जंगल में फेंक दिया गया था। पशुधन प्रसार अधिकारी...
क्षेत्र के गांव हरपालपुर और शाहपुर के जंगल में दो गोवंशीय पशुओं के शव मिले हैं। गांव पंचायत हुसैनपुर के प्रधानपति श्योराज ने बताया कि शाहपुर गांव के नजदीक लोगों ने अपने खेतों में करंट वाला तार लगवा रखा है। जिनमें करंट दौड़ता रहता है। दोनों गोवंश की मौत तार में दौड़ते करंट से हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों गोवंशों की करंट से मौत के बाद उनके शव को दूर हरपालपुर के जंगल में फेंक दिया गया है। सूचना पर पशुधन प्रसार अधिकारी शिवेंद्र चौहान एवं वन विभाग के पशु रक्षक राहुल शर्मा, चौकीदार हरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उझानी डॉक्टर विवेक माहेश्वरी भी मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने प्रधानपति श्योराज एवं वन विभाग कर्मियों की मौजूदगी में दोनों गोवंशों के शव को दफ्न कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।