दातागंज में पकड़ा सात कछुओं के साथ पकड़ा तस्कर
दातागंज रेंज में कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो कछुओं को दूसरे राज्यों में बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने तस्कर मुरली को पकड़ा और उसके पास से सात जिंदा कछुए बरामद किए। वन विभाग ने कछुओं को...
दातागंज रेंज से कछुआ पकड़कर दूसरे राज्यों में बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। तस्कर के खिलाफ दातागंज कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कछुआ सीजेएम की अनुमति पर शुक्रवार 12 अक्तूबर को छोड़े जाएंगे। कोतवाली दातागंज की पुलिस चौकी बराही इंचार्ज प्रदीप कुमार को दोपहर के समय सूचना मिली कि गांव गजियापुर के तालाब से तस्कर कछुआ पकड़कर बेचने के लिए जा रहा है। चौकी इंचार्ज मुखबिर के बताए स्थान पर पहले से जाकर खड़े हो गये और जैसे ही तस्कर उस रास्ते पर पहुंचा उसे पकड़ लिया। चौकी इंचार्ज ने पकड़े तस्कर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुरली निवासी गजियापुर बताया। पुलिस ने तस्कर के पास से सात जिंदा कछुआ बरामद किए हैं। वन विभाग के मुताबिक कछुआ देसी हैं।
चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कोतवाली में तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वन विभाग की टीम ने कछुआ अपने कब्जा में लेकर रेंज में रखे हैं। कछुआ सीजीएम के समक्ष पेश किए जाएंगे और यहां से सीजेएम की अनुमति मिलने के बाद कछुआ छोड़े जाएंगे। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि दातागंज रेंज में तस्कर कछुआ लेकर जाते हुए पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ दातागंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।