Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTruck Carrying Urea Fertilizer Overturns Near Musajhag Driver Escapes Unharmed

यूरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा

Badaun News - शाहजहांपुर से बुलंदशहर के खुर्जा के लिए यूरिया खाद लेकर जा रहा ट्रक मूसाझाग के निकट स्टेयरिंग फेल होने से पलट गया। चालक विजय राठौर बाल-बाल बच गए और ग्रामीणों ने उन्हें ट्रक से बाहर निकाला। हादसे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
यूरिया लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा

शाहजहांपुर से बुलंदशहर के कस्बा खुर्जा के लिए यूरिया खाद लेकर जा रहे ट्रक का रास्ते में अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। जिससे चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर गांव मूसाझाग के निकट गड्ढे में पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल चालक को ट्रक से बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ। हादसा मूसाझाग थाना व कस्बा के नजदीक शनिवार रात हुआ। ट्रक चालक विजय राठौर ने बताया कि ‌वह शाहजहांपुर से यूरिया खाद लेकर बुलंदशहर के खुर्जा जा रहा था। मूसाझाग के निकट पहुंचते ही अचानक ट्रक का स्टेयरिंग फेल गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में वह बाल-बाल बच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल चालक को खिड़की खोलकर बाहर निकाला। इसके बाद चालक ने दूसरा ट्रक मंगाकर उसमें खाद लदवाकर खुर्जा को भेजा है। इस संबंध मे थाना प्राभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि चालक सकुशल है। कोई हताहत नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें