1.25 करोड़ से 1250 पेड़ पर वन निगम चलाएगा आरा
Badaun News - बदायूं से उसावां तक हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन पटरी बनाने के लिए 1250 पेड़ों का कटान जरूरी है। इसके लिए वन विभाग को बजट जारी किया गया है। वन निगम लखीमपुर पेड़ काटने का कार्य...
बदायूं, संवाददाता। मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाइवे पर बदायूं से लेकर उसावां तक चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब पटरी बनाने के लिए पेड़ काटना बाकी है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से वन विभाग के लिए बजट दिया जा चुका है। वन विभाग ने बजट वन निगम लखीमपुर के लिए ट्रांसफर कर दिया है। अब पेड़ काटने का काम वन निगम लखीमपुर द्वारा शुरू किया जाएगा।
बदायूं से लेकर उसावां तक हाइवे के चौड़ीकरण के बाद पटरी तैयार करने में करीब 1250 पेड़ बाधक बन रहे हैं। इन पेड़ों का कटान कराया जाएगा। इसके लिए चिह्नांकन कार्य हो चुका है और पीडब्ल्यूडी की ओर से पेड़ कटान एवं नये पौधे लगाने पर आने वाला खर्च वन विभाग को दिया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी की ओर से वन विभाग के लिए पेड़ कटान एवं नये पौधे लगाने के लिए करीब सवा करोड़ का बजट दिया गया है। इसके अलावा 10 लाख 64 हजार 244 रुपये पेड़ काटने के बाद ढुलान के लिए दिए गए हैं।
12,500 लगेंगे पौधे
वन निगम द्वारा हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बनने वाले जितने पौधे काटे जाएंगे, उससे दस गुना बढ़ाकर पौधे लगाये भी जाएंगे। 1250 पेड़ काटने के बदले में 12,500 पौधे नवीन स्थल पर लगाए जाएंगे।
पेड़ न कटने की वजह से रुका पटरी का काम
कार्यदायी संस्था द्वारा चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है, लेकिन पेड़ न कटने की वजह से पटरी तैयार करने का काम शुरू नहीं कराया जा सका है। पेड़ कटते ही पटरी बनाने का काम चालू करा दिया जाएगा। हाईवे के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ाई में पटरी तैयारी की जाएगी।
वर्जन्---
- बदायूं से उसावां तक हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बनने वाले पेड़ों का कटान वन निगम लखीमपुर के माध्यम से कराया जाएगा। पेड़ कटान से संबंधित तैयारी कर ली गयी है।
- पीके वर्मा, डीएफओ बदायूं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।