बुलेट में पटाका साइलेंसर से धमाका, 27 हजार का चालान
Badaun News - यात्रीकर अधिकारी रमेश प्रजापति ने तेज आवाज के साइलेंसर के लिए एक बाइक पर 27 हजार रुपये का चालान लगाया और उसे सीज कर दिया। युवकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन निलंबित किया...

बुलेट में तेज आवाज के साइलेंसर पर यात्रीकर रमेश प्रजापति ने बाइक का 27 हजार रुपये का चालान कर दिया। इसके साथ ही बाइक को सीज कर दिया। यात्रीकर अधिकारी ने युवकों को चेताया कि भविष्य में अगर इस प्रकार से दुबारा तेज आवाज का साइलेंसर लगाया तो रजिस्ट्रेशन निलंबित करने की संस्तुति की जाएगी। शहर कोतवाली क्षेत्र में पथिक चौक से प्रोफेसर कालोनी तक के लोग भी एक पटाका बुलेट सवार से परेशान हैं। सुबह-दोपहर और शाम को तेज रफ्तार से पटाका बजाते हुये बुलट दौड़ाता है। कोवातली पुलिस से कई बार शिकायत की, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। परिवहन आयुक्त के निर्देश के क्रम में इन दिनों वाहनों की चेकिंग का सिलसिला जारी है। यात्रीकर अधिकारी रमेश प्रजापति ने बिल्सी मोड़ से आगे एआरटीओ दफ्तर के समीप दो बाइक सवार युवकों के लिए बुलेट में तेज आवाज के साइलेंसर से पटाखा छोड़ते हुए पकड़ लिया। यात्रीकर अधिकारी ने पकड़े गए युवकों की बाइक के लिए सीज कर दिया। इसके साथ ही 27 हजार का जुर्माना लगाया। यात्रीकर अधिकारी रमेश प्रजापति ने बताया की चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा। अनाधिकृत तरीके से वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। बुलेट में तेज आवाज के साइलेंसर से पटाखा छोड़ने के मामले में बुलेट के लिए सीज कर दिया। 27 हजार का जुर्माना लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।