यात्रीकर अधिकारी से ई-रिक्शा छुड़वाने का दवाब, नोकझोंक
Badaun News - सोमवार को यात्रीकर अधिकारी ने बिसौली में वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे पांच ई-रिक्शा सीज कर दिए। एक दिव्यांग चालक के ई-रिक्शा को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया। अधिकारी ने बताया...

यात्रीकर अधिकारी से बिसौली में सोमवार को वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यात्रीकर अधिकारी ने बिना रजिस्ट्रेशन संचालित पांच ई-रिक्शा सीज कर दिये। चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा का चालान करने को लेकर कुछ लोगों से नोकझोक हुयी। कुछ लोग यात्रीकर अधिकारी द्वारा पकड़े गये ई-रिक्शा को छुड़ाने का दवाब बना रहे थे। परिवहन आयुक्त के निर्देश के क्रम में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित ई-रिक्शा कबाड़ में कटवाये जा रहे हैं। इसके लिए परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। सोमवार को यात्रीकर अधिकारी रमेश प्रजापति ने बिसौली तहसील क्षेत्र में चेकिंग को निकले थे। चेकिंग के दौरान यात्रीकर अधिकारी ने पांच ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़ लिये और इन पर कार्रवाई की। यात्रीकर अधिकारी ने कोतवाली के समीप एक ई-रिक्शा पकड़ा, जिसका चालक दिव्यांग था। यात्रीकर अधिकारी ने कार्रवाई की तो दिव्यांग ने विरोध किया। दिव्यांग को कार्रवाई से बचाने के लिए तमाम लोग मौके पर आ गये। लोगों का कहना था कि दिव्यांग को छोड़ दो, जबकि यात्रीकर अधिकारी का कहना था कि नियम सभी के लिए बराबर हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा संचालित नहीं होने दिए जाएंगे। यात्रीकर अधिकारी ने बताया कि चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा। बिसौली में चेकिंग के दौरान कुछ लोगों ने एक ई-रिक्शा छुड़वाने का दवाब बनाया। ई-रिक्शा के कागज नहीं थे, इसलिए छोड़ना संभव नहीं था। ई-रिक्शा का चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।