Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंTraining Program for ASHA and ANM in Urban Health Services

परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधान बताये

स्वास्थ्य विभाग और पीएसआई इंडिया द्वारा शहरी क्षेत्र की आशा और एएनएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें परिवार नियोजन सेवाओं में उनकी भूमिका और लाभार्थियों से जुड़ाव पर चर्चा की गई। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 10 Oct 2024 01:10 AM
share Share

स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शहरी क्षेत्र की आशा और एएनएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण अचल प्रशिक्षण केंद्र में दिया गया। इसमें परिवार नियोजन सेवाओं में आशा और एएनएम की भूमिका पर चर्चा की गई, साथ ही लाभार्थियों से जुड़ाव रखने के निर्देश भी दिए गए। परिवार कल्याण डॉ. निरंजन सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक उमेश राठौर, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि सुभ्रीत खरे, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपरपारा और कबुलपुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष कुमार, डॉ. तौशिफ रजा,आशा सरिता, ममता शर्मा, स्वीटी शर्मा, फरीन, उज्मा, एएनएम खुश्बू, सपना, कंजली पीएसआई इंडिया से दीपक तिवारी, अजय कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें