गोवंश को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत
दातागंज कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से 22 वर्षीय हरवीर की मौत हो गई। हादसे में उसका साला और फुफेरा भाई घायल हुए। हरवीर खेत की जुताई के बाद घर लौट रहा था, तभी गोवंशों को बचाने के प्रयास में...
दातागंज,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की जान चली गई। हादसे में उसका साला व फुफेरा भाई घायल गए। युवक अपने खेत की जुताई करने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लहडोरा निवासी 22 वर्षीय हरवीर पुत्र बहोरन लाल खेतीबाड़ी करते थे। हरवीर सोमवार दोपहर ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करने को घर से निकला था। सोमवार शाम वह खेत की जुताई करके ट्रैक्टर लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में गोवंशो का झुंड मिल गया। गोवंशो को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे हरवीर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने जब तक ट्रैक्टर सीधा करके उसके नीचे दबे हरवीर को बाहर निकाला। तब तक हरवीर की मौत हो चुकी थी।
हादसे में हरवीर का साला 12 वर्षीय राहुल निवासी गांव पलौरा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर व फुफेरा भाई हरिनंदन निवासी गांव कमालपुर थाना मूसाझाग घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।