Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंTragic Road Accident in Bilsi Couple Dies as Truck Collides with Bike

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

बिल्सी-मुजरिया मार्ग पर मिश्रीपुर मुकईया की पुलिया पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। पति की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और शवों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 14 Aug 2024 06:00 PM
share Share

मुजरिया/बिल्सी, संवाददाता। बिल्सी-मुजरिया मार्ग पर थाना क्षेत्र में मिश्रीपुर मुकईया की पुलिया पर सामने से आ रहे मक्का लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पति की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर,टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जिसे पुलिस ने पीछा करके सहसवान के पास पकड़ लिया। पुलिस चालक व ट्रक को पकड़कर थाने ले आई है।

हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर मुकईया की पुलिया के समीप मंगलवार शाम हुआ। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कसेर निवासी 55 वर्षीय चिरौंजीलाल पुत्र खमानीराम अपनी पत्नी 52 वर्षीय नत्थो देवी के साथ गांव कौल्हाई में रहने वाली अपनी बेटी के घर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। बाइक सवार दंपत्ति जैसे ही मिश्रीपुर मुकईया पुलिया के समीप पहुंचे। इसी दौरान बिल्सी की ओर से आ रहे मक्का लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चिरौंजीलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी पत्नी नत्थो देवी को घायलावस्था में बिल्सी सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया। जहां उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। उधर,टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा करके ट्रक व उसके चालक को सहसवान के समीप से पकड़ लिया है। पुलिस ट्रक व उसके चालक को थाने ले आई है। इस संबंध में एसओ आरती कौशिक ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक व उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें