Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Road Accident Claims Three Lives in Asafpur Families Devastated

हादसे में दो की सिर में चोट व एक ही हार्ट व लीवर फटने से मौत

Badaun News - आसफपुर रोड मौजमपुर मोड़ पर बुधवार शाम को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में अनिल, मुकेश और राजकुमार की मौत हुई, जबकि अनिल का 10 वर्षीय बेटा आनंद गंभीर रूप से घायल हुआ। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 7 March 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में दो की सिर में चोट व एक ही हार्ट व लीवर फटने से मौत

आसफपुर रोड मौजमपुर मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर में बुधवार शाम तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसमें दो बाइक सवारों के सिर में गंभीर चोटें लगने, जबकि एक बाइक सवार के लिवर और हार्ट फटने से मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई। जब तीनों बाइक सवारों के शव गांव पहुंचे तो मातम पसर गया। अपनों को खोने के गम में परिवार बेसुध हो गए। इस हादसे ने तीन घरों का सहारा छीन लिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद तीनों लोगों के शवों का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुडिया धुरेकी के रहने वाले अनिल पुत्र बाबू और मुकेश पुत्र ताराचंद रतनपुर कोठी के रहने वाले राजकुमार पुत्र हरिशंकर की मौत हो गई थी, जबकि रतनपुर कोठी के ही रहने वाले नितिन पुत्र धीरेंद्र और अनिल का 10 वर्षीय बेटे अनंत उर्फ आनंद गंभीर घायल हो गया था। जहां दोनों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मृतक अनिल के दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, वहीं परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य के न रहने से आर्थिक संकट और गहरा गया है। बाकी परिवारों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। किसी भी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है।

अनिल गांव के ही नल मिस्त्री के साथ सामान लेने रामपुर के ढकिया गांव जा रहा था। ढकिया में अनिल की ससुराल भी है अनिल ने अपने बेटे आनंद को भी अपने साथ बैठा लिया था। इस हादसे में अनिल और मुकेश दोनों की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया था। मुकेश के तीन बेटों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटे की करीब पांच साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। उनका एक बेटा 12वीं में और एक बेटी 11वीं में पढ़ रही है। मुकेश और अनिल के अलावा रतनपुर कोठी के रहने वाले राजकुमार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इधर राजकुमार के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें