भाई के शव के पास लेटे ग्रामीण पर गिरी पीपल की टहनी,मौत
Badaun News - ककराला में पीपल की टहनी गिरने से दो भाइयों की मौत, पहले भाई की मौत के बाद दूसरे भाई की भी हुई मौत। गांव में गहरा दुःख, झूली जाती चिता से हुआ अंतिम संस्कार।
ककराला। पेड़ की टहनी ऊपर गिरने से ग्रामीण की मौत हो गई। हादसा मंगलवार को आधी रात के बाद हुआ। ग्रामीण अपने बड़े भाई के शव के पास ग्रामीणों के साथ पीपल के पेड़ के नीचे बैठा था मंगलवार को दिन में ग्रामीण के बड़े भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। सुबह होने पर अंतिम संस्कार के इंतजार में परिवार संग बैठे दूसरे भाई पर पीपल की टहनी गिरी और उसकी भी मौत हो गई। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के गांव गभ्याई नगला में मंगलवार रात हुआ। गांव निवासी 55 वर्षीय अनोखेलाल पुत्र बाबूराम की मंगलवार दोपहर बीमारी के चलते मौत हो गई थी। अनोखेलाल की मौत पर ग्रामीणों सहित तमाम रिश्तेदार जुटे थे। रात को रिश्तेदार व गांव के लोगों के साथ अनोखेलाल का गमगीन छोटा भाई 45 वर्षीय रामसिंह भी पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी दौरान तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने लगी। जिससे आसपास के लोग अपने घरों को चले गए। हवा चलते ही रामसिंह पेड़ के नीचे पड़ी चारपाई पर लेट गए। इसी दौरान पीपल की टहनी टूटकर रामसिंह के ऊपर गिर गई। जिससे रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में चीखपुकार मच गई। परिवार वालों ने पड़ोसियों की मदद से जैसे-जैसे शव को टहनी के नीचे से निकाला। घटना की सूचना पर थाना पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बुधवार दोपहर बाद शव के गांव पहुंचते ही गलियों में सन्नाटा पसर गया। देरशाम गमगीन माहौल में दोनों भाईयों की सोत नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों भाईयों की एक साथ चिता जलते देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखे नम थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।