Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Ganga Drowning Young Man Dies During Durga Idol Immersion in Ujhani

मूर्ति का विसृजन के दौरान गंगा में डूबा फिरोजाबाद का युवक, मौत

Badaun News - उझानी में कछला के भागीरथघाट पर दुर्गा मूर्ति का विसृजन करते समय 25 वर्षीय मदन निषाद गंगा में डूब गया। रात में भजन-कीर्तन के बाद सुबह विसृजन के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। गोताखोरों ने उसे बेहोशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 13 Oct 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

उझानी। कछला के भागीरथघाट पर टुंडला फिरोजाबाद से दुर्गा मूर्ति का विसृजन करने आए युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। जिससे साथ आए लोगों में अफरातफरी मच गई। खुशियों की जगह मातम छा गया। फिरोजाबाद के टुंडला निवासी 25 वर्षीय मदन निषाद पुत्र महेंद्र सिंह बीती देर रात कछला घाट पर दुर्गा माता मूर्ति का विसृजन करने मोहल्ले के लोगों के साथ लोडर वाहन से आए थे। ज्याद रात होने होने पर गंगा किनारे ही सभी ने रात भजन कीर्तन कर व्यतीत की। रविवार की सुबह मदन निषाद गहराई में विसृजन करने को उतर गया। जिससे वह डूब गया। साथ आए लोगों के शोर मचाने पर गोताखोरों करीब 20 मिनट में गंगा से बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया। जिसे साथ आए मोहल्ले के निवासी गोपाल जो रिश्ते के चाचा बताए जा रहे हैं, एंबुलेंस से उझानी सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा में डूबे युवक का शव कब्जे में ले लिया है। जिसे पोस्टमार्टम को भेजने के परिजनों के आने का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें