निर्माणाधीन लिंटर गिरने से युवक की मौत
Badaun News - बदायूं के कादरचौक के गरौलिया मझरा ककोड़ा गांव में युवक अनेक पाल की निर्माणाधीन लिंटर देखने के दौरान पैर फिसल गया और गिरकर मौत हो गई। युवक अपने चाचा के घर पर फसलों में खाद डालने आया था। परिवार में शोक...
बदायूं। कादरचौक के गरौलिया मझरा ककोड़ा गांव में निर्माणाधीन लिंटर देखने चढ़े युवक की पैर फिसल कर नीचे गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहरामचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गरौलिया मझरा ककोड़ा की रहने वाले अनेकल 40 पुत्र रामचंद्र गंजडुंडवारा में रहकर ईंट भट्ठे पर मेहनत मजदूरी करते थे। अनेक पाल दो दिन पहले ही अपने गांव में फसलों में खाद लगाने के लिए आए थे। यहां उनके चाचा शिवशरण का मकान बना था। जिसका लिंटर डालने की तैयारी की जा रही थी। अनेक पाल भी अपने चाचा का निर्माणाधीन लिंटर से देखने चढ़ गया था। इसी दौरान अनेक पाल का पैर फिसल गया। जिसकी वजह से वह नीचे गिरकर घायल हो गए। घायल अनेक पाल को घर वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनेक पाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।