Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Death of Young Worker from Electric Shock at Sugar Mill

शेखूपुर चीनी मिल में हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत

Badaun News - शेखूपुर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल के बाहर 20 वर्षीय युवक बंटू की हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक गन्ने की खोई उतार रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 13 Jan 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on

सिविल लाइन कोतवाली इलाके शेखूपुर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल के बाहर ट्रक से गन्ने की खोई यानि (बगाक) उतार रहे युवक की हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक चीनी में ही काम करता था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शेखूपुर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल में उझानी कोतवाली के नसरुल्लागंज के रहने वाले बंटू 20 वर्ष पुत्र वीरपाल चीनी मिल गेट पर बुलंदशहर जिले अनूपशहर से ट्रक में आई बगाक (यानि गन्ने की खोई) उतार रहा था। इसी दौरान वह चीनी मिल के लिए जा रही हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे से बंटू को चीनी मिल के कर्मियों ने पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां बंटू की रास्ते में ही मौत हो गई।

जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बंटू को मृत घोषित करने के बाद। पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन कोतवाली मनोज कुमार ने बताया युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं हादसे को लेकर चीनी मिल के जीएम गुलशन कुमार बताया कि बंटू के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें