-बदायूं के युवक की हाथरस में करंट लगने से युवक की मौत
Badaun News - हाथरस जिले के कोल्ड स्टोरेज में काम करते समय 30 वर्षीय विजय सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। उनके पिता ने शव को गांव लाकर पुलिस को सूचना दी। विजय तीन भाइयों में सबसे बड़े थे, उनकी शादी हो चुकी थी और दो...

बदायूं, संवाददाता। हाथरस जिले के कोल्ड स्टोरेज में काम करते समय करंट लगने से बदायूं के युवक की मौत हो गई। युवक के पिता शव गांव लाए और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम की गुहार लगाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइसं कोतवाली क्षेत्र के दौंरी निरोत्तमपुर गांव के विजय सिंह 30 वर्ष पुत्र महेश हाथरस मुडसान कस्बे में एक कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करते थे, जबकि उनके पिता महेश पाल मुडसान से थोड़ा आगे एक अन्य कोल्ड स्टोरेज में काम करते हैं। महेश पाल ने बताया कि तीन अप्रैल की रात उन्हें फोन आया कि विजय को करंट लग गया है। सूचना मिलने पर वह तुरंत कोल्ड स्टोरेज पहुंचे, लेकिन तब तक विजय को उसके साथियों ने अस्पताल पहुंचा दिया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश पाल बेटे का शव लेकर गांव पहुंचे और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। महेश पाल ने बताया कि विजय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी हो चुकी थी और वह दो बच्चों का पिता था। तीन साल का बेटा और एक साल की बेटी। बेटे की असमय मौत से परिवार में शोक है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हाथरस जिले में हुई है।यहां केवल पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।