इलाज के दौरान महिला की मौत, हत्या का आरोप
क्षेत्र की एक महिला की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मायका पक्ष ने आरोप लगाया कि पति ने उसे मारपीट के बाद जहरीला पदार्थ खाने के लिए मजबूर किया। ससुराल वालों ने इलाज का खर्चा...
क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मायका पक्ष का आरोप है कि पति ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। जिससे क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उझानी सीएचसी पर ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने महिला को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार शाम महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मायका पक्ष की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत बीमारी से होना बताई गई है। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव भिलौलिया निवासी राजमोहम्मद उर्फ नन्हे की शादी करीब दस साल पहले थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव गरुइया निवासी 30 वर्षीय गुलशन पुत्री लटूरी के साथ हुई थी। महिला के पिता लटूरी ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि पति नन्हे शराब पीने का आदी है। 15 नवंबर को भी नन्हे शराब पीकर घर आया और पत्नी को परेशान करने लगा। जब उसने विरोध किया तो पति ने उसे जमकर पीटा। जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में ससुराल वाले उसे लेकर उझानी सीएचसी पहुंचे। जहां से बरेली ले गए। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत बीमारी से होना बताई जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
ससुराल वाले शुक्रवार को महिला को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। कब्र भी खुदवा ली गई। महिला के जेठ कमरुल ने बताया कि इलाज के दौरान मायके वाले भी उन लोगों के साथ रहे। इलाज का सारा खर्चा ससुराल वालों ने ही उठाया। जब वह लोग शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मायके वालों ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।