बिल्सी के छात्र को दिल्ली में रोडवेज बस ने रौंदा, मौत
Badaun News - नगर निवासी 25 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार की गाजियाबाद में तेज रफ्तार रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई। वह दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पार्सल लेने जाते समय यह हादसा हुआ, जिससे...
नगर निवासी एक छात्र की गाजियाबाद में रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला संख्या एक टीचर्स कॉलोनी निवासी दयाराम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार दिल्ली के मुखर्जीनगर में रह कर कंप्टीशन की तैयारी कर रहा था। गुरुवार को अभिषेक कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से एक पार्सल मंगाया था। जिसे लेने के वह अपने दिल्ली स्थित कमरे से कौशांबी डिपो पर गया था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे रौंद दिया। जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन शुक्रवार को उसका शव लेकर यहां पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। अभिषेक अपने परिवार में अकेला पुत्र था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।