Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Death of 45-Year-Old Man in Police Custody Sparks Outrage in Badaun

बदायूं की आसफपुर पुलिस चौकी में जहर खाने से युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

Badaun News - बदायूं में आसफपुर पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए जगवीर यादव की चूहा मार दवा खाने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और चौकी में हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
बदायूं की आसफपुर पुलिस चौकी में जहर खाने से युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए युवक जगवीर यादव 45 वर्ष की चूहे मार दवा (जहर) खाने से मौत हो गई। पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए परिजनों ने चौकी पर जमकर हंगामा किया और चौकी इंचार्ज व सिपाही अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच आरोपी सिपाही चौकी छोड़कर भाग निकवा। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आसफपुर गांव निवासी जगवीर का मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। उनकी पत्नी सुशीला जब शिकायत करने गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने हस्ताक्षेप किया, लेकिन गांव वालों ने आपसी समझौता करने की बात कही। इसके बावजूद पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही अभिषेक ने जगवीर को पकड़कर चौकी ले गया।

परिजनों का आरोप है कि चौकी में प्रताड़ना से परेशान होकर जगवीर ने चूहे मार दवा खा ली। जब उसकी तबीयत बिगड़ी, तो पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और परिवार को बहला कर पहले आसफपुर पीएचसी भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर किया। जहां डॉक्टरों ने बाहर ले जाने को कहा। जिसके बाद उसकी मेजिकल कालेज में मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजन शव लेकर चौकी पहुंचे और हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौकी में हुई युवक की मौत से महकमें हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें