Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Bike Collision Claims Life of 3-Year-Old in Sahaswan

बाइकों की टक्कर में मासूम की मौत, पिता समेत पांच घायल

Badaun News - सहसवान से कछला जाने वाले मार्ग पर माहेश्वरी कोल्ड स्टोर के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन वर्षीय रिजवाना की मौके पर मौत हो गई। नाजिम और उसकी पत्नी सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 25 Oct 2024 02:21 AM
share Share
Follow Us on

सहसवान से कछला जाने वाले मार्ग पर माहेश्वरी कोल्ड स्टोर के निकट दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर में तीन वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई। दोनों बाइको पर सवार एक महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। महिला सहित सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीखमपुर टप्पा जामनी निवासी 32 वर्षीय नाजिम पुत्र नाज मोहम्मद तीन दिन से बीमार अपनी पांच वर्षीय पुत्री रिजवाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पत्नी शाहिस्ता 30 वर्ष व पुत्र तैमूर तीन वर्ष को लेकर सहसवान कछला मार्ग होते हुए बाइक से सहसवान आ रहे थे। इसी बीच गांव सालिक नगला निवासी तोहिद पुत्र हसीन 20 वर्ष अपने खलेरे भाई 22 वर्षीय अल्फेज पुत्र ताहिर निवासी गांव बेहटा गोसाई थाना बिल्सी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम जौनेरा रिश्तेदारी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार माहेश्वरी कोल्ड स्टोरेज के निकट पहुंचे। तभी दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे में नाजिम की पुत्री रिजवाना की मौत हो गई। नाजिम व उसकी पत्नी शाहिस्ता, पुत्र तैमूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार तोहिद तथा अल्फेज भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं,परिजनों की सूचना पर पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें