Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Bike Accident in Alapur One Dead One Injured

पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत

Badaun News - अलापुर थाना क्षेत्र में ककराला बदायूं रोड पर एक बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें विमल उर्फ पप्पू की मौत हो गई और रामप्रकाश उर्फ अन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों हलवाई का काम करते थे और घर लौटते समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 18 Jan 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत

अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला बदायूं रोड स्थित उरौलिया पुलिया के पास अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार विमल उर्फ पप्पू की मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार रामप्रकाश उर्फ अन्नू गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार सिविल लाइन कोतवाली इलाके के माझिया गांव के रहने वाले विमल उर्फ पप्पू पुत्र इंद्रपाल व रामप्रकाश उर्फ अन्नू पुत्र भोजराम गुरुवार को उसहैत से हलवाई गिरी का काम खत्म कर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक ककराला बदायूं रोड स्थित उरौलिया पुलिया के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे में विमल और रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल में भिजवाए। जहां डॉक्टर ने विमल को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल रामप्रकाश को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल में भर्ती रामप्रकाश की हालात सामान्य बताई जा रही है।

परिवार वालों ने बताया विमल और और रामप्रकाश दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और दोनों हलवाई का काम करते हैं। बुधवार को काम करने यह दोनों बाइक से उसहैत कस्बे में गए हुए थे। जहां से काम खत्म करने के बाद वह आज गुरुवार सुबह घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। जिसमें विमल की मौत हो गई। जबकि उसका साथ रामप्रकाश घायल हो गया। विमल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दो महीने पहले ही हुई थी विमल की शादी

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि विमल उर्फ पप्पू की शादी दो महीने पहले ही गोरखपुर की रहने वाली रीना के साथ हुई थी। विमल की मौत के बाद परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। तो वही उसकी पत्नी भी गम की वजह से भी बेसुध हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें