Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Bike Accident Claims Life of Woman in Faridapur Husband and Daughter Injured

हादसा--बाइक से गिरकर महिला की मौत, पति व बेटी घायल

Badaun News - फरीदापुर के पास एक बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय महिला गुड्डी की मौत हो गई। हादसे में उसका पति राजेंद्र और तीन वर्षीय बेटी सोनाक्षी घायल हो गए। दंपति रिश्तेदारी में दावत खाने जा रहे थे, जब उनकी बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
हादसा--बाइक से गिरकर महिला की मौत, पति व बेटी घायल

मूसाझाग के गांव फरीदापुर के पास बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला का पति और बेटी मामूली रुप से घायल हो गए। बाइक सवार दंपति अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ उझानी स्थित अपनी रिश्तेदारी में दावत खाने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पति व बेटी को मामूली घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने परिजनों से महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। हादसा थाना क्षेत्र में दातागंज रोड पर गांव फरीदापुर के पास रविवार को हुआ। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव धरेली निवासी राजेंद्र अपनी पत्नी 30 वर्षीय गुड्डी व तीन वर्षीय बेटी सोनाक्षी के साथ बाइक पर सवार होकर उझानी स्थित अपनी रिश्तेदारी में दावत खाने जा रहे थे। रास्ते में फरीदापुर गांव के पास उनकी बाइक का पहिया गड्डे में चला गया। जिससे राजेंद्र अपना संतुलन खो बैठे और उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।

अचानक संतुलन बिगड़ने से गुड्डी गोद में बैठी अपनी बेटी समेत बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई। जिससे मां-बेटी घायल हो गई। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल पति व बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सूचना मिलने पर परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया की गड्डे मे बाइक फिसलने से महिला की मौत हुई है। महिला के पति ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें