Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Accident Young Biker Dies in Collision with Speeding Canter

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

Badaun News - इस्लामनगर थाना क्षेत्र में कैंटर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक का इलाज चल रहा है। हादसा सोमवार रात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 4 March 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

थाना क्षेत्र में कैंटर की टक्कर से बारात में जा रहे बाइक सवार युवक की मौत, जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बाइक सवार युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के सिठौली गांव के पास सोमवार रात हुआ। थाना क्षेत्र के गांव नोना के रहने वाले 22 वर्षीय जितेंद्र पुत्र धर्मपाल गांव के ही अपने साथी नंदलाल पुत्र छोटेलाल के साथ बाइक से अल्लापुर रिश्तेदारी में आयोजित बारात की दावत में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी रुदायन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुरादाबाद के हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि नंदलाल का इलाज सीएचसी रुदायन में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कैंटर को मौके से ही पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक जितेंद्र के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। दर्दनाक हादसे के बाद जितेंद्र के परिवार में कोहराम मच हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें