Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Accident on Badaun-Bijnor Highway Two Young Men Dead One Critical

पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार दूसरे युवक की भी मौत

Badaun News - बदायूं-बिजनौर हाइवे पर एक पिकअप वाहन की टक्कर में तीन बाइक सवार घायल हुए थे। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिससे अब तक दो युवकों की जान जा चुकी है। हादसे में एक युवक की हालत नाजुक है। परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 8 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार दूसरे युवक की भी मौत

बदायूं। बदायूं-बिजनौर हाइवे पर बीती रात पिकअप वाहन की टक्कर में घायल हुए तीन बाइक सवारों में से एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे में अब तक दो युवकों की जान जा चुकी है, जबकि तीसरे का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा बिल्सी कोतवाली के बदायूं-बिजनौर हाइवे स्थित दिधौनी गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां कोतवाली इलाके के केशवपुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार 19 वर्ष, पुत्र छोटे, अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव के ही गुड्डू 25 वर्ष, पुत्र सियाराम, और पवन 18 वर्ष, पुत्र दुर्गापाल के साथ सदर कोतवाली के जालंधरसारी मोहल्ले में आ रहे थे।

दिधौनी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें अजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गुड्डू और पवन की हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें सीएचसी बिल्सी पर भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर होने पर पवन और गुड्डू को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो गुड्डू को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन परिवार के लोग बरेली के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनकी भी मौत हो गई। जबकि घायल पवन का चंदौसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। एक ही मोहल्ले के दो युवकों की हुई मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अजीत और गुड्डू खेतीबाड़ी कर पालते परिवार का पेट पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि अजीत की शादी छह महीने पहले ही हुई थी। अजीत की मौत के बाद अब परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। अजीत और गुड्डू दोनों खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का सहारा बने हुए थे। एक साथ हुई दोनों युवकों की मौत से परिवार और मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें