अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल
Badaun News - बदायूं में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो अन्य युवक घायल हो गए हैं। सभी युवक दावत खाने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को...
बदायूं/इस्लामनगर। दावत खाकर गांव लौट रहे बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गये। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये बरेली में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस्लामनगर इलाके के सुंदरपुर गांव निवासी विवेक 20 वर्ष पुत्र पूर्ण सिंह, अपने दोस्त अजय सिंह पुत्र रमेश चंद्र और अजय पुत्र चंद्रभान के साथ एक ही बाइक से दावत खाने सैफपुर गांव गये थे। यहां से दावत खाने के बाद रात में वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार इस्लामनगर-बिल्सी मार्ग पर चिड़ियाखेड़ा गांव के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया। हादसे के बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये। रात के समय आवाजाही कम होने के कारण काफी देर तक घायल सड़क पर पड़े छटपटाते रहे। इसी बीच वहां से गुजरे दूसरे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी ले गई। जहां विवेक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।