Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Accident Claims Lives of Groom s Brother-in-law and Friend in Badaun

वाहन की टक्कर में जीजा-साले की मौत

Badaun News - दातागंज से बदायूं जाने वाले मार्ग पर एक बाइक सवार जीजा और उसके साले की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दोनों शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 12 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर में जीजा-साले की मौत

बदायूं/दातागंज, हिटी। दातागंज से बदायूं जाने वाले मार्ग पर डहरपुर कल के निकट बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। बाइक सवार जीजा-साले ससुराल में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। दातागंज कोतवाली ससुराल मूसाझाग के मुडसेना कला निवासी ज्ञान कुमार उमर 30 वर्ष अपने साले ग्राम रनझौरा थाना बिनावर निवासी धर्मेंद्र के साथ ससुराल से गई बारात में शामिल होने बूती शाम आये थे। शादी में शामिल होने के बाद दोनों वापर गांव मुडसेना लौट रहे थे। आधी रात को जब बाइक सवार जीजा साले डहरपुर कला गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ निकल भागा।

टक्कर लगते ही हाइक सवार जीजा-साले बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय बदायूं एवं मेडिकल कॉलेज बदायूं भेजा गया। जहां पर दोनों की मौत हो गई। ज्ञान कुमार व धर्मेंद्र का शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया। अचानक हुई मौत से दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। भाई शादी में रंग में भंग हो गया। मृतक के तहरे भाई ने कोतवाली दातागंज में रिपेर्ट दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें