ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मासूम की मौत
Badaun News - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव सोवरनपुर में तेज रफ्तार गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार महीने के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और एक तीन साल की...
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव सोवरनपुर गांव के पास तेज रफ्तार गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से चार महीने के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में हादसे में पति पत्नी व एक बच्ची घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भिजवाकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दरावनगर के रहनेवाले बाइक सवार अनमोल पत्नी फूलवती, तीन साल की बेटी सिया और चार महीने के बेटे प्रभुशंकर के साथ अपनी सुसराल मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव कंडेला गये थे। शुक्रवार दोपहर बाद अनमोल अपनी पत्नी फूलवती व दोनों बच्चों के साथ ससुराल से घर लौट रहे थे। तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव सोवरनपुर के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक पहिये के नीचे आ गई।
जिसमें अनमोल के चार महीने के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनमोल व उसकी पत्नी फूलवती और तीन साल की बेटी सिया गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे प्रभुशंकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क हादसे में घायल तीनों लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अनमोल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामले में सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें चार महीने के बच्चे की मौत हुई है। बाइक सवार अनमोल व उसकी पत्नी व तीन साल की बेटी घायल हुई है। तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर ट्रॉली स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।