मक्का भरी ट्राली पलटने से दो घंटे यातायात रहा प्रभावित
उझानी कादरचौक मार्ग पर अढौली फाटक के पास मक्का लोड ट्राली पलट गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। ट्राली को क्रेन से हटाने के बाद दो घंटे बाद ही यातायात सामान्य हो सका। मक्का की रैक उझानी रेलवे स्टेशन पर...
उझानी कादरचौक मार्ग पर अढौली फाटक के समीप मक्का लोड ट्राली पलट गई। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। क्रेन की मदद से ट्राली हटाने के बाद ही यातायात सुचारू हो सका। उझानी रेलवे स्टेशन पर मक्का की रैक लगी हुई थी। जिसमें ट्रैक्टर ट्रालियो से रैक लोड करने के गल्ला मंडी से मक्का लेकर आ रही थी। एक ट्राली अढौली फाटक के समीप धर्म कांटा कराने जाते वक्त अनियंत्रित हो कर खंती में पलट गई। जिससे मक्का के बोरे खंती से लेकर सड़क की पटरी तक बिखरने के कारण कादरचौक मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। चार पहिया वाहन निकलने के लिए जगह ही नही बची। ट्रैक्टर चालक ने क्रेन मंगाकर ट्राली को खंती से बाहर निकलवाया तब कही जाकर दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।