Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThree Injured in Motorcycle Collision Near Kachla Railway Crossing
दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल
Badaun News - उझानी में कछला सहसवान रोड पर कछला रेलवे फाटक के निकट दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज उझानी सीएचसी में किया गया। घायलों में ओमकार, राहुल और यदुवीर शामिल हैं।
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 Oct 2024 05:48 PM
उझानी। कछला सहसवान रोड पर कछला रेलवे फाटक के समीप दो बाइकों में आमने टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उझानी सीएचसी पर उपचार कराया गया। इलाके के गांव पिपरौल निवासी ओमकार पुत्र छोटे लाल, राहुल पुत्र पप्पू गांव से कछला आ रहे थे। पिपरौल के ही मजरा सावंती नगला निवासी यदुवीर पुत्र प्रेमपाल अपने खेत से गांव लौट रहे थे। रेलवे फाटक के समीप दोनों की बाइकें टकराकर गिर गई। जिससे दोनों बाइकों पर तीन लोग घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।