जिला अस्पताल में तीन की ऑक्सीजन न मिलने से मौत
जिला अस्पताल में उपचार लेने आये तीन लोगों की अलग-अलग समय मौत हो गयी। तीनों के परिवारों ने ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत होना बताया है। जिला अस्पताल...
बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद
जिला अस्पताल में उपचार लेने आये तीन लोगों की अलग-अलग समय मौत हो गयी। तीनों के परिवारों ने ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत होना बताया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत होने से इंकार किया है।
रविवार को ही जिला पुरुष अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गयी थी, जिसके बाद से मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी और मेडिकल कालेज को रेफर किया जा रहा था। जिला पुरुष अस्पताल में सर्जीकल वार्ड में भर्ती बॉबी गुप्ता 45 वर्ष निवासी मढ़ई चौक भर्ती थीं। परिजनों ने बताया कि इनका इलाज चल रहा था सासें दिक्कत दे रहीं थी। उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी लेकिन नहीं मिली। रामचंद्र निवासी गांव रहमा की भी मौत हो गई। 65 वर्षीय लक्ष्मी की भी मौत हो गई। तीनों के परिवारों ने ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत होने की बात कही है। अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन कमी की से मौत से इंकार कर रहा है। अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि इलाज के दौरान बीमारी से मौत हो गयी।
अधेड़ की सांस न मिलने से मौत: वजीरगंज ब्लाक के गांव नंदवारी में एक की मौत हो गयी। सोमवार को अचानक गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ का दम घुट रहा था, सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल में तीन की मौत हुई है लेकिन ऑक्सीजन की कमी से नहीं। तीनों मरीज गंभीर थे और अन्य कारणों से मौत हुई है। कोरोना से भी किसी मरीज की यहां मौत नहीं हुई है। कोरोना के मरीज मेडिकल कालेज में भर्ती किये जा रहे हैं।
डॉ. विजय बहादुर राम, सीएमएस जिला पुरुष अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।