CBSE Board Exam : इस बार नीले पेन का परीक्षार्थी करेंगे प्रयोग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षार्थी को केवल ब्लू पेन से परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने का निर्देश दिया है। पहले ब्लू (नीला) और ब्लैक (काला) दोनों ही तरह के पेन का इस्तेमाल...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षार्थी को केवल ब्लू पेन से परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने का निर्देश दिया है। पहले ब्लू (नीला) और ब्लैक (काला) दोनों ही तरह के पेन का इस्तेमाल उत्तर लिखने के लिए किया जाता था, लेकिन इस बार होने जा रही परीक्षा में यह नियम बदल दिया गया है। इस बार केवल नीले पेन से ही उत्तर लिखना है। इसकी जानकारी बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर दिया है।
20 फरवरी शुरू हो रही हैं परीक्षाएं
सीबीएसई के मुख्य विषयों की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में परीक्षाओं से पूर्व ही बोर्ड की ओर से जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसको लेकर सभी संबंधित प्रधानाचार्य को भी निर्देशित कर दिया गया है। बच्चों को परीक्षा में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो इसके लिए भी बोर्ड की ओर से गाइड लाइन को जारी कर दिया गया है।
परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पहुंचे
परीक्षाओं में अब जब सिर्फ दो हफ्ते ही बचे हैं। ऐसे में बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालयों को भेज दिए हैं। बोर्ड ने प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा संबंधी जरूरी सभी जानकारियों को प्रिंट करा दिया है। इससे परीक्षार्थियों के साथ ही परीक्षा केंद्र प्रभारियों को किसी भी तरह की उलझन न हो।
10 बजे मिलेगी उत्तर पुस्तिका
परीक्षार्थियों को 9.45 मिनट पर परीक्षा हॉल में बैठा दिया जाएगा। 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 10 बजे परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका दे दी जाएगी। 10 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी समय से केंद्र पर पहुंचें, इसके लिए अभिभावकों को निर्देश दिए गए हैं।
बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में सिर्फ नीले पेन का ही प्रयोग करना है। इसको लेकर सभी प्रधानाचार्य को भी निर्देशित कर दिया गया है।
पवित्रा यादव, जिला समन्वयक, सीबीएसई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।