सात नलकूपों में नकब लगाकर चोरी
Badaun News - गांव औरंगाबाद खालसा और फरीदपुर चकोलर में चोरों ने सात नलकूपों को निशाना बनाया। चोरों ने स्टार्टर, केबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया। किसानों ने पुलिस को सूचना दी और नाराजगी जताई। उन्होंने थाने...
क्षेत्र में बीती रात चोरों ने गांव औरंगाबाद खालसा और फरीदपुर चकोलर में अलग अलग स्थानों पर सात नलकूपों को निशाना बनाया। चोर यहां से स्टार्टर, केबल आदि सामान समेटकर ले गए। किसानों ने पुलिस को सूचना दी है। दोनों गांवों के किसान प्रेमपाल पुत्र प्राण सुख, बहोरन पुत्र राम लाल, राधे पुत्र महावीर, राम प्रसाद पुत्र गौरी लाल, लक्ष्मण पुत्र झम्मन लाल, नत्थू लाल पुत्र कढ़ेराम, नरोत्तम पुत्र गोकिल के यहां नलकूपों में चोरी हुई है। चोर खेतिहर इलाके में बने नलकूप की दीवार में नकब लगाकर अंदर घुसे और यहां से स्टार्टर, केबिल, इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिसकर्मियों से किसानों ने नाराजगी व्यक्त की और चोरों को पकड़ने की मांग की। बाद में किसानों ने थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।