जीने से सहारे पान की दुकान उतरे चोरों ने समेटा सामान
Badaun News - लाइव को--- बदायूं/उझानी, हिटी। चोरों ने उझानी में पान की दुकान को
बदायूं/उझानी, हिटी। चोरों ने उझानी में पान की दुकान को निशाना बनाया। यहां चोर छह के जीने के सहारे दुकान तक पहुंचे और यहां रखी 15 हजार की नगदी व सामान मेट लिया। पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
नगर के साहूकारा निवासी पवन कुमार वार्ष्णेय उर्फ पप्पू की कछला रोड हलवाई चौक चौराहे पर पान की दुकान है। जिसमें वह कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतल इत्यादि भी रखता है पप्पू ने बताया, रोज की तरह वह बीती रात 11 बजे दुकान को बंद कर घर गया था। शनिवार सुबह जब दुकान खोली तो उसने दुकान के अंदर लाइट जलती हुई मिली। दुकान में रखे स्टूल पर रखीं सिगरेट की डिब्बियां गायब पाईंद्ध शायद चोर अंदर बने जीने के सहारे दुकान में घुसा था चोर दुकान में रखे 15 हजार रुपये नगद व 10 हजार का सामान चोरी करके ले गए । दुकान में हुई चोरी की सूचना पर यूपी 112 व कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।