चोरों ने एक ही रात में गांव के तीन घरों को खंगाला
ज्वालापुर गांव में बेखौफ चोरों ने एक रात में दो चोरी की घटनाएं की। पहली घटना में 80 हजार रुपये और सोने-चांदी के सामान की चोरी हुई। दूसरी घटना में अकेली सो रही महिला के घर से 20 हजार रुपये और आभूषण...
बेखौफ चोरों ने एक ही रात में एक गांव में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे डाला। एक जगह चोरी का प्रयास किया, लेकिन जाग होने पर चोर भाग गए। सुबह चोरी का पता चला तो ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटनाएं मेरठ हाइवे पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्वालापुर में हुईं। गांव निवासी मानपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मकान की छत पर सो रहा था। रात में दीवार फांद कर घर में घुसे चोरों ने कमरे और कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखी 80 हजार रुपए की नगदी, एक सोने की बेसर, चांदी की हंसली, एक जोड़ी पायल, सोने का ओम, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के खड़ुआ और एक बोरी पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। सुबह जागने पर उन्हें चोरी का पता चला तो होश उड़ गए। इसके बाद चोरों ने यादवती पत्नी राजपाल के घर को निशाना बनाया। यादवती ने बताया कि उनके पति बाहर गए हुए थे। वह अकेली अपने घरके बाहर चारपाई डालकर सो रही थीं। रात में उनके घर में घुसे चोर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए की नगदी, चांदी की हंसली, खड़ुआ और पायल चोरी कर ले गए। उन्हें भी सुबह जागने पर चोरी का पता चला तो उन्होंने भी पुलिस को तहरीर दी। इसी रात चोरों ने रमेश के घर से मैंथा तेल की केन चुराने का प्रयास किया लेकिन जाग होने पर भाग गए। पुलिस ने मामले को जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।