Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThieves Steal Millions in Cash and Jewelry from Three Homes in Sahaswan

एक रात में तीन घरों से लाखों की चोरी

Badaun News - सहसवान क्षेत्र के ग्राम ज्वालापुर में एक रात में अज्ञात चोरों ने तीन घरों से लाखों की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुराए। गृह स्वामी सोते रहे, जिससे चोरी का पता सुबह चला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 9 Sep 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

सहसवान क्षेत्र के ग्राम ज्वालापुर में एक ही रात में अज्ञात चोर तीन घर से लाखों की नगदी तथा भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात तथा बर्तन चुरा ले गए। सुबह होने पर गृह स्वामियों को चोरी होने का पता चला तीनों घरों के गृह स्वामी सोते रहे। तीनों गृह स्वामियों ने थाना सहसवान कोतवाली में सूचना देकर चोरी की घटना का अवगत करा दिया है। सहसवान पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुहाना किया है तथा सीसीटीवी फुटेज को अति शीघ्र खगालने का आश्वासन दिया। कोतवाली क्षेत्र सहसवान के ज्वालापुर गांव में विगत रात्रि मानपाल पुत्र फतेह सिंह अपने मकान में सो रहे थे। नीचे के दरवाजा खोलकर अज्ञात चोरों ने पीतल के बर्तन, सोने व चांदी के जेवरात चुरा लिये। ढाई किलो चांदी के जेवरात तथा 200 ग्राम सोने के जेवरात सहित एक लाख की नगदी चुरा कर ले गए। दूसरी घटना राजपाल पुत्र ओमपाल के घर में घुसकर 20 हजार की नगदी तथा तथा सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए।तीसरी घटना रमेश पुत्र बनवारी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने दस्तक दे दी। जिसमें से चार जोड़ी सोने के सिक्के तथा एक जोड़ी खड़वा चुरा करके ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें