मंदिर में दो बार चोरी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
Badaun News - कादरचौक रोड पर स्थित बरी वाला मंदिर से चोरी होने की घटना में दानपात्र, कमंडल, और घंटा चुराए गए। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुजारी ने एसएसपी को भी तहरीर दी है,...
कादरचौक रोड पर स्थित बरी वाला मंदिर से चोर दानपात्र, कमंडल, घंटा आदि सामान चोरी कर ले गए। मंदिर के पुजारी ने थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुजारी ने एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अढ़ौली निवासी ओके शर्मा ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि कादरचौक रोड पर स्थित बरी वाला मंदिर पर वह पुजारी है। 23 सितंबर की रात चोरों ने मंदिर का दानपात्र, घंटा,कमंडल व बर्तन आदि सामान चोरी कर लिया। जिसकी तहरीर उन्होंने थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुजारी ने बताया कि इससे पूर्व भी फरवरी महीने में चोरी मंदिर से घंटा आदि सामान चोरी कर चुके हैं। तब भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।