Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंThieves Steal Donations and Ritual Items from Bari Wala Temple in Ujhani

मंदिर में दो बार चोरी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

कादरचौक रोड पर स्थित बरी वाला मंदिर से चोरी होने की घटना में दानपात्र, कमंडल, और घंटा चुराए गए। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुजारी ने एसएसपी को भी तहरीर दी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 1 Oct 2024 12:55 AM
share Share

कादरचौक रोड पर स्थित बरी वाला मंदिर से चोर दानपात्र, कमंडल, घंटा आदि सामान चोरी कर ले गए। मंदिर के पुजारी ने थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुजारी ने एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अढ़ौली निवासी ओके शर्मा ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि कादरचौक रोड पर स्थित बरी वाला मंदिर पर वह पुजारी है। 23 सितंबर की रात चोरों ने मंदिर का दानपात्र, घंटा,कमंडल व बर्तन आदि सामान चोरी कर लिया। जिसकी तहरीर उन्होंने थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुजारी ने बताया कि इससे पूर्व भी फरवरी महीने में चोरी मंदिर से घंटा आदि सामान चोरी कर चुके हैं। तब भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें