Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThieves Steal Cash and Liquor Worth Thousands by Cutting Roof of Shops in Kachla

कछला में शराब दुकानों की छत काटकर नगदी सहित हजारों की शराब चोरी

Badaun News - कछला में चोरों ने छत काटकर शराब और नगदी चोरी की। सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 22 Aug 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

कछला में देशी अंगेजी और वीयर की दुकान की छत काटकर चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपए की शराव चोरी कर ली। चोरी का सुबह दुकान खोलने पर पता लगने पर सेल्समेनों ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कछला चौराहा पर अंगेजी, देशी शराब और वीयर की तीनों दुकानों ने बराबर में हैं। मंगलवार की रात तीनों दुकानों के सेल्समेन दुकानों के शटर बंद कर घर चले गए। बुधवार की सुबह जब दुकान खोलने आए तो दुकान की छत कटी हुई थी। देशी शराब की दुकान से 81 हजार 200 रुपये कीमत की शराब, अ्रंग्रेजी शराब की दुकान से 18 हजार 400 रुपये कीमत की शराब के साथ 72 हजार 800 रुपये की नगदी और वीयर की दुकान से 419 कैन वीयर स्केनर मशीन भी चोर साथ ले गए। सेल्समेन मनीष कुमार, विपन शर्मा, रोहित कुमार और मनोज कुमार संयुक्त हस्ताक्षर कर चौकी पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरी के मामले की जांच शुरु कर दी है। सेल्समेनों चोरी की घटना से कंपनी के अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें