Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThieves Steal 25 000 Rupees in Daylight Robbery in Saidpur

थैले से 25 हजार रुपये निकाले, हाइवे पर लू्ट का आरोप

Badaun News - वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर में बदमाशों ने एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित जगदीश सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जब वह एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे, तब बदमाशों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 Feb 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
थैले से 25 हजार रुपये निकाले, हाइवे पर लू्ट का आरोप

वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में बदमाशों ने एक व्यक्ति के थैले से 25 हजार रुपये निकाल लिए जिसके बाद पीडित ने हाइवे पर दिनदहाड़े लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव अमरोली निवासी जगदीश सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह सैदपुर स्थित एसबीआई बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर अपने घर लौट रहे थे। जब वह सैदपुर हाइवे से अमरोली जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तो कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने उन्हें थैले में 25 हजार रुपये निकाल लिये। जब तक जगदीश ने शोर मचाया तब तक बदमाशा मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जगदीश बताया कि बदमाशों ने उनसे अपने थैला में नोटों की गड्डी रखने को कहा। जिस पर उन्हें शक हो गया तो उन्होंने मना किया तो बदमाश उनका पीछा करते हुए उनके साथ चल दिए मौका लगते ही थैले से रुपये निकालकर फरार हो गए।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लूट का मामला नहीं है। जगदीश के जाने वाले ने ही रुपये लिए हैं। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें